
सहारनपुर युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया खेलो का आयोजन
नागल
नागल कस्बा में पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार युवा कल्याण विभाग के बैनर के नीचे दिनांक 31 अगस्त को युवा कल्याण अधिकारी अनित कुमार पवाँर द्वारा खण्ड स्तरीय खेलो का आयोजन नागल में स्थित आंगनबाड़ी विभाग के मुख्यालय के मैदान पर संपन्न कराया गया । आपको बताते चले कि, बाल विकास परियोजना अधिकारी डा ०अनिता सोनकर ने विधिवत रूप से फीता काट कर खेलो का शुभारंभ करते हुये कहा कि, खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है , दोनों कभी अलग अलग दृष्टीगत नही होते ।एक और जहा खेल मनोरंजन का साधन है, वही प्रेम, स्नेह, प्रतिस्पर्धा, कुशल नेतृत्व , अनुशासन आदि गुणो का श्रोत भी है , खेलो के बिना मानव जीवन अधूरा है। युवा कल्याण अधिकारी अनित पवार का कहना था कि खेलो से शारीरिक क्षमता मे वृद्धी होने के साथ स्फूर्ति, कला कौशल इत्यादि गुणो का भी संवर्धन होता है। लहरी सिंह मलिक ने बताया कि ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओ का उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को खेल का अवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारना व तराशना है उन्होने यह भी बताया कि ब्लाक स्तर पर सभी विजेता खिलाडियो को जिले स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।. खेल प्रतियोगिताओ में युवाओ ने अपना दमखम दिखाते हुये और सर्वश्रेष्ठ क्षमता का परिचय देते हुये इस प्रकार स्थान प्राप्त किये। 100 मी० दोड में वासित पुत्र राशिद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही अजय कुमार पुत्र महीपाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । २०० मी० दौड में निरंजन पुत्र सतपाल ने प्रथम एवं अजय कुमार पुत्र महिपाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी० दौड में विशाल कुमार ने प्रथम तथा तनिष्क को द्वितीय स्थान पर सतोष करना पडा । 16 ०० मी० दौड में प्रशन्न कुमार पुत्र योगेन्द्र प्रथम रहे , वही मनीष कुमार पुत्र कोमल शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे । लम्बी कूद में अभिनव कुमार पुत्र सुरेन्द्र शर्मा ने प्रथम तथा आकाश पुत्र अनिल कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भारोत्तलन 49 kg में सौरभ कुमार पुत्र सुभाष चन्द प्रथम रहे, वही 81 किलो में सार्थक पुत्र सजील ने भी प्रथम स्थान का सम्मान पाया। इसी प्रकार निर्भय मलिक ने प्रथम तथा राजा ने द्वितीय स्थान पाया ।सभी प्रतियोगिताये देर शाम तक शांति पूर्वक सम्पन्न करायी गई । प्रतियोगिताओ में बहुसंख्यक प्रतिभागियो ने भाग लिया । सभी विजेताओ को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनेको दर्शक रहे तथा लहरी सिंह मलिक एवं मा॰अम्बरीष कुमार मलिक मुख्य निर्णायक की भूमिका में मौजूद रहे।
बिंदास अक्स/ महेन्द्र पाल त्यागी







More News
सहारनपुर युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक नागल में क्रिडा प्रतियोगिताओ का आयोजन
नागल बी .ओ अनित कुमार पवाँर ने आज दिनांक 27 अगस्त को क्रीड़ा प्रतियोगिताओ के आयोजन के सम्बंध में घोषणा...
नैशनल माडल इण्टर कालिज नागल में धूम धाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
नागल कस्बा नागल के स्थानिय कालिज नैश्नल माडल इण्टर कालिज में आजादी की 75 वी वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव के...
आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय पुवारका में निकाली गई तिरंगा रैली
सहारनपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय पुवारका जनपद सहारनपुर मैं आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने झंडा रैली निकाली जिसमें...
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन
सहारनपुर। भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में...
सदैव गुरु के प्रति सम्मान की भावना रखना ही गुरु पूर्णिमा है
नागल कस्बे में स्वामी दिव्यानंद मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा पर्व को बडी धूम धाम के साथ मनाया...
उत्तर प्रदेश में पीएसी समाप्त करने की रची गई थी साजिश : मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ। -पीएसी रिक्रूट आरक्षियों के 'दीक्षांत परेड समारोह में योगी ने लिया हिस्सा -प्रदेश में कुल 15,487 जवानों प्रशिक्षण समाप्त...
Average Rating