
चारधाम यात्रा: अबतक 43 लाख 9 हजार श्रद्धालु पहुंचे धाम, सूर्यग्रहण में बंद रहेंगे मंदिरों के कपाट
-बदरी-केदार में कुल 31 लाख 99 हजार 628 तीर्थयात्री पहुंचे
देहरादून।
चारधाम में अबतक 43 लाख 9 हजार 634 तीर्थयात्री धाम में पहुंचकर दर्शन किए। इनमें अकेले केदारनाथ में 15,51941 यात्री हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थ यात्रियों की संख्या 31,99,628 है। चारधाम में सर्दी बढ़ने के साथ मौसम सामान्य है। चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू रूप से चल रहा है। वहीं, बदरी-केदार धाम सहित चारधाम के छोटे-बड़े मंदिर आज सूर्यग्रहण के दौरान बंद रहेंगे।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 अक्टूबर सायं तक 15 लाख 55 हजार 543 लोग धाम पहुंचे हैं। इनमें से हेलिकॉप्टर से 150182 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। बदरीनाथ धाम में 8 मई 24 अक्टूबर शाम तक 16 लाख 44 हजार 85 तीर्थयात्री पहुंचे। दोनों धामों में कुल 31 लाख 99 हजार 628 तीर्थयात्री पहुंचे हैं।
यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 अक्टूबर तक 4 लाख 85 हजार 635 और गंगोत्री धाम में 3 मई से 24 अक्टूबर तक 6 लाख 24 हजार 371 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए। गंगोत्री-यमुनोत्री में 11 लाख 6 लोगों ने दर्शन कर लिया है। उत्तराखंड चारधाम में अबतक कुल 43 लाख 9 हजार 634 देश-विदेश के यात्रियों ने धाम में हाजिरी लगाई है।
हेमकुंट साहिब-लोकपाल तीर्थ कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 10 अक्टूबर तक 2 लाख 47 हजार लोग पहुंचे। चारधाम और हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ को मिलाकर कुल 45 लाख 56 हजार 634 लोग दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में सर्दी बढ़ी है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है।
चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां:- बदरीनाथ धाम शनिवार 19 नवंबर, केदारनाथ धाम बृहस्पतिवार 27 अक्टूबर, यमुनोत्री धाम 27 अक्टूबर, गंगोत्री धाम बुधवार 26 अक्टूबर है।
सूर्यग्रहण के दौरान बंद रहेंगे धाम:-
चारधाम के सभी छोटे-बड़े मंदिर ग्रहण काल के अनुसार आज बंद हैं। ग्रहण की समाप्ति सायंकाल 5 बजकर 32 मिनट के बाद सभी मंदिरों के कपाट खुलेंगे। हवन शुद्धिकरण के पश्चात अभिषेक-शयन पूजा होगी।
केदारनाथ धाम:-रात्रि महामृत्युंजय पाठ, अभिषेक 24 अक्टूबर रात्रि 10 बजे।
मंदिर खुला, मंगलवार को अक्टूबर प्रात: 3 बजे 4 बजे प्रात: तक देव दर्शन और बाल भोग चढ़ाया गया। प्रात: 4:15 बजे मंदिर के कपाट को बंद कर दिया गया। शाम 5 बजकर 32 मिनट पर मंदिर खुलेगा। साफ-सफाई, शुद्धिकरण हवन के बाद 7 बजे भगवान का अभिषेक श्रृंगार, शयन आरती के बाद 8.30 बजे केदारनाथ मंदिर बंद हो जाएगा।
बदरीनाथ धाम:-बदरीनाथ धाम में आज मंदिर 2.30 बजे खुला। प्रात: अभिषेक 3 बजे हुआ और मंदिर बंद हुआ प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर। शाम को 5 बजकर 32 मिनट पर मंदिर खुलेगा। शुद्धिकरण अभिषेक शाम 6 बजकर 15 मिनट पर मंदिर खुलेगा। शयन आरती के बाद रात्रि को मंदिर 9.30 बजे बंद होगा।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम:-गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समिति के अनुसार मंदिर ग्रहण काल में बंद रहेंगे।






More News
ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार और बच्चा घायल
ऋषिकेश। ऋषिकेश -हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूटी सवार के ट्रक की चपेट में आ आने के कारण स्कूटी सवार...
कब करें दीवाली पूजन, जाने मुहूर्त और शुभ योग
हरिद्वार। पंच पर्वों में मुख्य पर्व दीपावली पर सभी की इच्छा शुभ मुहुर्त के अनुसार व विधिपूर्वक पूजन करने की...
थाने के बाहर चल रहा कांग्रेसियों का धरना समाप्त
हरिद्वार। बहादराबाद थाने के बाहर चल रहा कांग्रेसियों का धरना समाप्त हो गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे व एसएसपी...
सेना के वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
हरिद्वार। बाइक सवार एक युवक की सेना के वाहन से टक्कर में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने...
हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में शराब पीने से 4 लोगों की मौत, DGP ने दिया थाना प्रभारी को सस्पेंड
आबकारी विभाग पर भी गिर सकती है गाज हरिद्वार जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर जहरीली शराब ने...
उत्तराखंड : धारचूला में फटा बादल, काफी नुकसान
पिथौरागढ़। अभी इंद्र देव का प्रकोप पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों पर जारी है। जनपद के कई क्षेत्रों में जहां भारी...
Average Rating